फ़ोटो.आज मिले शव को टनल से बाहर लाते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है। शुक्रवार को तपोवन टनल से 1 और शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त कल्याण सिंह पुत्र कल सिंह उम्र 29 वर्ष, निवासी कालसी देहरादून के रूप मे हुई है। आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 79 लोगों के शव और 35 मानव अंग बरामद किए जा चुके है। अब तक मिले शवों में से 48 की शिनाख्त की जा चुकी है।