
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज 13 नवंबर को पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग और परिवहन विभाग रुद्रप्रयाग की टीमों द्वारा यातायात नियमों का पालन कराए जाने के उद्देश्य से संयुक्त रूप से वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।
वही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत तथा 6 वाहनों का ओवरस्पीडिंग में चालान करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई है। साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन किये जाने की अपील की गई।
इस संयुक्त चेकिंग अभियान में सुंदर लाल पांडे टीटीओ परिवहन विभाग श्याम लाल यातायात निरीक्षक अपने सभी स्टाफ सहित मौजूद रहे।
वही लोगों से अपील भी करते हुए कुछ स्लोगन भी दिये……
स्पीड पर लगाम, सड़क दुर्घटना पर लगेगा विराम।
आप चलायें कोई भी वाहन, यातायात नियमों का करें पालन।
ना अपनी हड्डियां तुड़वाएं, ना दूसरों की तोड़ें, वाहन धीरे.धीरे और संयम से चलाएं।
गाड़ी को धीमा चलायें, अपना कीमती जीवन बचायें।
लापरवाही से वाहन न चलायें, अपना व अपने परिवार का जीवन बचायें।
जो वाहन धीरे चलाएगा, वो दुर्घटना को दूर पाएगा।











