गैरसैंण उपजिलाधिकारी के एस नेगी के इशारे पर नगर के मुख्य तिराहे पर खड़ी रामगंगा टैक्सी यूनियन की टैक्सियों के टायरों की हवा निकाले जाने पर टैक्सी चालकों में रोष व्याप्त है । यूनियन द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन पेषित किया गया है।
यूनियन के पदाधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन पर टैक्सी संचालकों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शासन प्रशासन द्वारा टैक्सी स्टेंड सम्बंधी समस्या का समाधान किया जाये अन्यथा वह टैक्सी संचालन रोक देंगे। आज बिना पूर्व
सूचना के एसडीएम ने उनकी टैक्सियों के टायरों से हवा निकलवा दी है। उपजिलाधिकारी के एस नेगी ने बताया कि पूर्व में भी टैक्सी यूनियन से वार्ता हुई थी कि वह तिराहे पर निर्धारित टैक्सियां ही व्यवस्थित ढंग से खडी करें लेकिन जिन वाहनों के नो पार्किँग क्षेत्र में खड़े होने से यातायात बाधित हो रहा था उन्हें पुनःचेतावनी दी गई है कि वह भविष्य में अनापतिपूर्ण स्थानों पर ही वाहन खड़े करें। इस दौरान टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दान सिंह, उपाध्यक्ष महाबीर पुण्डीर, कोषाध्यक्ष कुंवर सिंह रावत, राकेश सिंह, शम्भू प्रसाद, हरीश, बिरेंद्र आदि मौजूद थे।