रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबन्धन टीम द्वारा रेलवे निर्माण कम्पनी के कर्मियों को दिया गया 2 दिवसीय बचाव प्रशिक्षण।
आपको बता दे जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित के निर्देश पर जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिह रजवार की मौजूदगी में खांखरा.नरकोटा मे रेलवे निर्माण कार्य कर रही कम्पनीयो के मजदूरो व कर्मचारीयो को 2 दिवसीय आपदा से बचाव की जानकारीया दी गई।

वही आपदा प्रबधन टीम द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से किसी भी घटना, हादसा एवं दैवीय आपदा आने पर तुरन्त रेस्क्यू बचाव एवं राहत कार्य किया जाता है जिससे बड़ी घटना होने से रोका जा सके।इसका डेमो देकर समझाया गया।
रेलवे निर्माण कार्य मे इस प्रकार की घटना होने के ज्यादा चांस होते है, जैसे टनल के अंदर, गोदामों में आग लगना, पहाड़ी कटिंग करते स्लाइडिंग होने पर कैसे तुंरत राहत.बचाव किया जाता है।
आपदा प्रबन्धन टीम में डीडीआरएफ व एसडीआरएफ के मास्टर ट्रेनरों ने रेलवे कर्मीयो को हर समय आपदा के दौरान बचाव की बारीकी से जानकारीया दी।
वही रेलवे कम्पनी के अधिकारीयो ने जिला आपदा टीम द्वारा दिये गये प्रशिक्षण के लिए पूरी को धन्यवाद दिया।
प्रशिक्षण के दौरान केशर सिह, करन रावत, आशीष डिमरी, अनुसूया, मुकेश, पवन, विजय पँवार, विनय खेत्रपाल, राजेंद्र भण्डारी सहित रेलवे के कमर्चारी आदि मौजूद रहे।











