देहरादून। 25 अप्रैल को होने वाली सहायक अध्यापक, एलटी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। कोविड की वर्तमान में हुई स्थिति की वजह से परीक्षा स्थगित की गई है। इसकी अगली तिथि बाद में निकाली जाएगी।
मुख्य सचिव के निर्देश पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह निर्णय लिया है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेशानुसार इस वैश्विक महामारी की स्थिति को देखते हुए यह परीक्षा अनुकूल परिस्थितियां होने तक स्थगित की गई है।