घाट। ग्राम पंचायत कनोल की राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनोल में शिक्षकों की कमी को लेकर अभिभावक संघ गांव के जनप्रतिनिधि अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल से मिले।
वह वहां पर शिक्षकों की कमी हेतु अवगत कराया ग्राम पंचायत की हाई स्कूल में अभी 7 शिक्षक के पद सृजित हैं व 4 रिक्त चल रहे हैं इस संबंध में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा अधिकारी माननीय महावीर सिंह बिष्ट जी से मिले वह उनके द्वारा सकारात्मक सुझाव दिया उन्होंने कहा कि तत्काल रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी साथ में रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य कनोल श्री कंचन सिंह नेगी अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह नेगी, एसएमसी अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह बिष्ट, अभिभावक संघ के कोषाध्यक्ष श्री खड़क सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह नेगी, अभिभावक संघ के सदस्य विरेंद्र सिंह नेगी, संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री कुंदन सिंह नेगी उपस्थित रहे।










