थराली से हरेंद्र बिष्ट।
शीत ऋतु आने के साथ ही एक बार फिर से थराली विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भालू के हमले बढ़ने लगे हैं। इसी कड़ी में सोमबार सुबह अपने विद्यालय जाते वक्त एक अध्यापक पर झाडी ने छुपे भालू ने हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विकासखंड के अंतर्गत सोल घाटी के रुईसाण.गोपटारा पैदल मार्ग पर आज सुबह करीब साढ़े सात बजे भालू ने अध्यापक भीम सिंह रावत पर उस समय जानलेवा हमला किया जब वे अपने घर से विद्यालय गोपटारा जा रहे थे कि इसी दौरान पैदल रस्ते पर फुलगाना तोक के पास जंगल में उन पर हमला कर दिया। भारी शोरशराबा करने के बाद भालू भाग कर जंगल में जा घुसा। किंतु इस हमलें में अध्यापक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
घायल शिक्षक को ग्रामीण 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाए जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। भालू के इस हमलें से पूरे सोल क्षेत्र में भालू को लेकर ग्रामीणों मे भारी दहशत बनने लगी है। इस संबंध में मध्य पिंडर वन रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया आज कल भालू अपने बच्चों के साथ गांव की तरफ आ रहे हैं। जहां मादा भालू अपने शावकों की सुरक्षा की दृष्टि से हमलावर हो जाती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि घायल अध्यापक को वन विभाग की ओर से अनुमन्य मुआवजा राशि देने की कार्यवाही की जा रही है।











