कमल बिष्ट।
कोटद्वार। जनपद स्तर पर मेडोनगो स्मार्ट क्लीनिक एवं थेरेपी मैनेजमेंट टेलीमेडिसन के माध्यम से स्वास्थ्य सम्बधी समस्याओं के शीघ्र निराकरण हो सकेगा। जिसके लिए बकायदा एक टोलफ्री नंबर 80110029029 भी जारी कर दिया गया है।
जयदुर्गा सामाजिक कल्याण संस्था खंडूरी फैमली फाउंडेशन के बैनर तले जिला उद्योग संस्थान पेंशन फैक्ट्री स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के लोकप्रिय नेता एवं गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूरी ने निशुल्क टेलीमेडिसन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभकर प्रेसवार्ता की। योजना की जानकारी देते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य उन ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के स्वास्थ्य सुविधा नहीं है, वहां तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाय ताकि कोई भी व्यक्ति इन सुविधाओं से वंचित न रहें। कहा वर्तमान में जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत अभाव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा विशेषज्ञ डाक्टरों के न होने से आम लोगों को दर.दर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ता है, ऐसी विकट परिस्थिति में टेलीमेडिसन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सम्बधी समस्या विशेषज्ञ डाक्टर के समक्ष रख सकते हैं, जिससे हर व्यक्ति का घर बैठे ही विशेषज्ञ डाक्टरों की सलाह लेकर स्वास्थ्य सम्बधी समस्या का निदान करवा सकेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि टेलीमेडिसन के माध्यम से विशेषज्ञ डाक्टरों से सम्पर्क कर लोग अपनी बीमारी के बारे में विस्तार बात करके बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसी व्यवस्था के माध्यम से लोगों को अनावश्यक इधर.उधर नहीं भटकना पड़ेगा। वहीं कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूरी ने कहा कि योजना दो दिन पहले लांच हुई है। जिसके बाद मार्केटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर लोग 20 काॅल एक टाइम में कर सकेंगे, फोन के माध्यम से स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी जाएगी। हम ग्रामीणों की मदद हेतु प्रयास जारी है। जो सेवाभाव से अपने एनजीओ के माध्यम से उत्तराखंड क्षेत्र में प्रयास वरदान सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रथम प्रयास को लोगों तक पहुंचाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था से लाभान्वित होंगे।
इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा. चंद्रमोहन खर्कवाल, प्रदेश महामंत्री श्रीमती रंजना रावत, समाज सेवी लक्ष्मण सिंह रावत, पूनम राणा, बैंगलोर से नरेन्द्र सेमवाल कम्पनी के पीआर डिमेटर, डायरेक्टर बालाजी कृष्णमा, अमित गोयल, रिपुदमन मौजूद थे।












