
रिपोर्ट. सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिले की बच्चणस्यू पट्टी के डांडा.पिपली गाँव में बीती आधी रात के समय गुलदार ने गोशाला का दरवाजा तोड़ कर अंदर बन्द दूधारु चरसी गाय को अपना निवाला बनाकर मार दिया।
आपको बता दे कि आजकल जनपद के अलग.अलग क्षेत्रों से लगातार जंगली जानवरों के आतंक की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में ग्रामीणों में भी भय का माहौल बना हुआ है। जंगली भालू, गुलदार, चीता, सुअर के आतंक से जनता डरी हुई है। लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अगस्त्यमुनि ब्लाक के कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी ने बताया कि कल बीती रात 2 से 3 बजे के लगभग डांडा पिपली गाँव की विधवा दुर्गा देवी के गोसाले मे चरसी दूधारू गाय व उसका बछड़ा था। गुलदार ने दरवाजे का एक हिस्सा तोड़कर अंदर घुस कर दूधारू गाय को बुरी तरीके से मार दिया। दुर्गा देवी अपनी गाय के हादसे पर बुरी तरीके से रो रही है।
उसके बाद गुलदार ने बगल के गाँव संकरोडी में भी गुमान सिंह की गोशाला तोड़ने की कोशिश की, तब तक कुछ आवाज सुनकर गाँव में हल्ला हुआ और गुलदार वहां से भाग गया।
कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी ने बताया कि हमने वन विभाग व स्थानीय प्रशासन को तुरन्त इसकी सूचना दी है। वही वनविभाग के अधिकारी से हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारे इस रेंज के कर्मचारी घटना स्थल के लिए चले गये हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व वनविभाग से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।











