सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ तहसील के राऊलेक मेआज सुबह एक महिला बन्दरो को भगाने के चक्कर मे घर के ही नजदीक पैर फिसलने के कारण खाई मे गिरी।
राजस्व उपनिरीक्षक कालीमठ द्वारा ऊखीमठ तहसील कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि राउंलेक की एक महिला अपने घर के पास ही खाई में गिर गई है सूचना प्राप्त होते ही डी0डी0आर0एफ0 टीम घातक कंपनी ऊखीमठ, तत्काल घटनास्थल की तरफ रवाना हुई और वहां से महिला को रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ लाया गया जिनको की प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग रेफर कर दिया गया है। डाक्टरो की टीम ने उनका उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीनगर रेफर करने की सूचना मिली है।
पटवारी कालीमठ द्वारा बताया गया है कि श्रीमती प्रिया पत्नी संदीप उम्र लगभग 24 वर्ष जिन्होंने कि अपनी पीठ पर 4 वर्षीय पुत्री कुमारी दीक्षा को भी बांधा था तथा अपने घर के पास ही बंदर भगाने गई थी अचानक इनका पैर फिसला वह घर के पास ही खाई में गिर गए थी।
माँ ओर बेटी की डाक्टरो द्वारा देखभाल चल रही है,फिलहाल दोनो ठीक बताये जा रहे है। जिला चिकित्सालय के डाक्टरो ने दोनो को श्रीनगर चेकअप हेतु रेफर कर दिया है।
डीडीआरएफ की टीम हर समय सतर्कता के साथ घटना स्थल पर पहुँचती है,इनके कठिन प्रयासों से कई जाने बचाई गई है।












