फोटो- फूलों की घाटी मे पंहुच रहे है पर्यटक ।
—————– प्रकाश कपरूवाण —————-
जोशीमठ।
विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्टीय उद्यान मे देशी-विदेशी पर्यटको का आवागमन जारी है। अब तक फूलो की घाटी अफगानिस्तान, चीन, स्पेन व नेपाल के साथ ही देश भर के अनेक राज्यो के प्रकृति प्रेमी पर्यटक घाटी की दीदार कर चुके है।
कोरोना काल के दौरान इस वर्ष फूलों की घाटी 1जुलाई को पर्यटको के लिए खोली गई थी, लेकिन पर्यटको का आवागमन तीन जुलाई से शुरू हुआ। और तब से लगातार पर्यटको के घाटी में पंहुचने का क्रम जारी है। एक ओर जहाॅ राज्य के चारधामो की यात्रा पर रोक है,वहीं राज्य के सभी पर्यटक व ट्रैकिंग स्थल खुले हुए है। जहाॅ बडी संख्या मे पर्यटक पंहुच रहे है। बदरीनाथ धाम के निकट फूलो की घाटी पंहुचने वाले देश भर के पर्यटक चाहते हुए भी भगवान बदरीनाथ के दर्शन नही कर पा रहे है।
बहरहाल फूलो की घाटी खुलने से बदरीनाथ राजमार्ग पर गोविन्दघाट से लेकर भ्यूॅडार वैली मे खासी रौनक है।
फूलो की घाटी रैजं के वन क्षेत्राधिकारी वृजमोहन भारती के अनुसार तीन जुलाई से चार सितम्बंर तक घाटी मे कुल 5विदेशियो सहित कुल 7443 पर्यटक पंहचुे है, जिनसे वन विभाग को 11लाख 1हजार 375 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ