मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ठंड से बचाव करने की अपील की है। देहरादून मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो होगी। ज्यादातर क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा अगले 6-7 दिनों तक पापमान का दिनचर परवर्तन 18 डिग्री तक रहेगा।
मैदानी क्षेत्रों में यह अंतर ठंड और फ़्लू के प्रसार के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा करता है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से ठंड से बचाव की सलाह दी है। बता दें कि शुक्रवार को भी तापमान में 18.8 डिग्री का अंतर रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथोरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हलकी बर्फ़बारी की संभावना भी व्यक्त की है।