थराली /नारायणबगड़, 23अगस्त।
थराली मे बीती रात्रि को बादल फटने की घटना से पूरे क्षेत्र मे भारी तबाही हुई है, थराली के केदारबगड़ व राड़ीबगड़ तहसील मुख्यालय मे भी मलवा व बोल्डर घुसने से कई वाहन दब गए हैं।
एसडीएम आवास भी मलवे से पट गया है। राहत एवं बचाव कार्यों व तहसील संचालन के लिए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सतलुज जल विद्युत परियोजना का विश्राम गृह एवं कार्यालय परिसर के साथ ही जीएमवीएन देवाल के गेस्ट हाउस का अधिग्रहण कर लिया है।
बादल फटने व भारी बारिश के कारण पिंडर नदी का जल स्तर भी रात्रि से ही बढ़ना शुरू हो गया था, जो अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। पिंडर नदी से सटे इलाकों के लोगों ने पूरी रात घरों से दूर रहकर किसी तरह रात बिताई।
नारायणबगड़ से समाजसेवी जयबीर मनराल के अनुसार नारायणबगड़ के ज्यूड़ा गाँव मे रात्रि करीब एक बजे भूस्खलन से रविदत्त, बलराम, हंसराम व महेशा नन्द की मकानें जमींदोज हो गई है, गाँव के कई अन्य घर भी खतरे की जद मे आ गए हैं।
भारी बारिश के कारण ग्वालदम हाई वे कुलसारी के पास वॉसआउट हो गया है।