हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने आपदाग्रस्त थराली पहुंच कर आपदा पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण करते हुए थराली विधानसभा क्षेत्र को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाने की सरकार से मांगा की।
सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश गोदियाल,कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, थराली के पूर्व विधायक डॉ.जीत राम आदि नेता थराली पहुंचे और आपदाग्रस्त थराली क्षेत्र का जायजा लिया, नेता प्रतिपक्ष ने थराली बाजार का पैदल भ्रमण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और थराली बाजार क्षेत्र में आपदप्रभावितो से हाल चाल जाना , इसके बाद कांग्रेस ने राड़ीबगड़ में सोल डुंग्री क्षेत्र के अलावा सगवाडा,पार्था समेत अन्य क्षेत्रों से आये आपदप्रभावितो और जिन गांवों में सड़के बंद होने आए खाद्यान संकट गहराता जा रहा है वहां से आये लोगो को आपदा राहत किट का वितरण किया ,इसके बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ ही अन्य कांग्रेसी नेता आपदा की मार क्षेल रहें चेपडों गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने आपदा पीड़ितों का हालचाल जाना।इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर थराली आपदप्रभावितो की उपेक्षा का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि सरकार को मृतकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करना चाहिए और इस आपदा को देखते हुए काश्तकारों के ऋण माफ करने के साथ ही जिन लोगो ने ऋण लेकर अपनी दुकानें खोली हैं और वे आपदा से प्रभावित हुए हैं तो सरकार को ऐसे दुकानदारों को भी राहत देते हुए ऋण माफी करनी चाहिए ,नेता प्रतिपक्ष के साथ ही कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि आपदा में भी दलगत राजनीति कर रही है उन्होंने आरोप लगाया कि सगवाडा के आपदा प्रभावित नरेंद्र सिंह की बेटी का निधन इस आपदा में हुआ उनका मकान ढह गया और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलने वाले आपदप्रभावितो की सूची में रखा गया था लेकिन बाद में उन्हें सिर्फ इसलिए प्रधानमंत्री मोदी से नहीं मिलने दिया क्योंकि उनकी विचारधारा भाजपा से अलग है उन्होंने कहा कि सरकार आपदप्रभावितो के बीच भेदभाव कर रही है और आपदा राहत राशि के चेको के वितरण में भी भेदभाव कर रही हैं। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी हैं, पीड़ितों को जितना भी सहयोग हों सकता है कांग्रेस करती रहेगी।इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत, थराली के ब्लाक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, पूर्व प्रमुख सुशील रावत,देवेंद्र रावत,अब्बल सिंह गुसाईं, गजेन्द्र रावत आदि ने राहत किटों के वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई।












