हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
रोटरी क्लब श्रीनगर ने एक सराहनीय पहल करते हुए थराली के आपदा प्रभावित और आर्थिक रूप से कमजोर 16 स्कूली बच्चों के 10 माह की फीस
नकद जमा कर बच्चों की शिक्षा को जारी रखने की पहल की हैं।
रोटरी क्लब श्रीनगर के सचिव संजय रावत, कॉर्डिनेटर रमेश नौटियाल रोटेरियन सत्यप्रकाश घिल्डियाल,उषा चौधरी व केबी थपलियाल गुरुवार को थराली पहुंचे यहां पर उन्होंने आपदा प्रभावित और आर्थिक रूप से कमजोर निजी विद्यालयों में अध्ययनरत 16 स्कूली बच्चों के 10 माह के शिक्षण शुल्क के कुल 1 लाख 5 सौ रुपये के चेक सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को सौंपे,
नगर पंचायत थराली के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत एवं व्यापार संघ थराली के अध्यक्ष संदीप रावत ने संयुक्त रूप से रोटरी क्लब श्रीनगर की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर व मॉर्डन पब्लिक स्कूल थराली के 4-4 छात्रों ,सरस्वती विद्या मंदिर के 5 छात्रों एवं पर्वतीय स्कोलर्स एकेडमी के तीन छात्रों के10 माह के शिक्षण शुल्क के चैको को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सौंपा।इस मौके पर नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत ने रोटरी क्लब के द्वारा आपदाग्रस्त थराली क्षेत्र के गरीब एवं असहाय छात्र-छात्राओं को 10 माह की फीस देने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस प्रयास का निश्चित ही पीड़ित छात्रों को काफी अधिक लाभ मिलेगा।
रोटरी क्लब श्रीनगर के सचिव संजय रावत ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सहयोग और आपदा में प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सहयोग करता आया है और रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से धनराशि एकत्र कर निर्धन स्कूली बच्चें, आपदा प्रभावितों की हर सम्भव मदद का प्रयास करता हैं।इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर थराली के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी,स्कोलर्स अकेडमी के प्रबंधक बिशन दत्त जोशी,मार्डन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका दीपा पटवाल, सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश देवराड़ी ने भी रोटरी क्लब के सहयोग की सराहना की।












