थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले 40 दिनों से बड़े वाहनों के आवागमन के लिए बंद थराली-देवाल-मंदोली मोटर सड़क को किमी 2 लोनिवि थराली ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार खोलने में सफलता हासिल कर ली है। उधर ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क तीसरे दिन भी यातायात के लिए नहीं खुल पाई है।
दरअसल 17 से 19 जून के बीच क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण थराली-देवाल-मंदोली मोटर सड़क थराली बाजार के पास किमी 2 में पिंडर नदी के किनारे से हुए भारी कटाव के कारण यातायात के लिए बंद हो गई थी।जिसे लोनिवि थराली ने छोटे वाहनों के संचालन के लिए तो खोल दिया था। किंतु हिल साइड़ में बड़े बोल्डरों एवं पेड़ों के होने के कारण सड़क बड़े वाहनों के लिए नही खुल पा रही थी। जिला प्रशासन के द्वारा सीमित ब्लास्टिंग की इजाजत मिलने के बाद मंगलवार की प्रातः से ही इस सड़क को बड़े वाहनों के संचालन के लिए खोलने के लिए लोनिवि थराली ने प्रयास शुरू कर दिए थे। जिसे देर सांय तक बड़े वाहनों के संचालन के लिए भी खोल दिया गया है।
लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि अवरूद्ध सड़क के खड्ड साइड में पिंडर नदी से आरसीसी दिवार निर्माण के लिए करीब 35 लाख का आंगणन तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है। स्वीकृति मिलने के बाद आरसीसी दिवार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उधर ग्वालदय-नंदकेशरी मोटर सड़क तीसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। लोनिवि के ईई यादव के अनुसार इस सड़क पर भी एक बार फिर से बड़े-बड़े बोल्डरों के आने के कारण सड़क बंद पड़ी हैं। इन में सीमित ब्लास्टिंग कर यातायात के लिए खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।