थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विधानसभा चुनाव में थराली सुरक्षित से भारी मतों से विजयी थराली के नवनिर्वाचित विधायक भूपाल राम टम्टा ने पहली बार पिंडर क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का पूरी सामर्थ्य के साथ काम करने की बात कही।
जीतने के बाद उन्होंने मंगलवार को नारायणबगड़, पंती, हरमनी, कुलसारी, थराली चेपड़ो आदि क्षेत्रों में विजय जुलूस निकाल कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर थराली में नाशिरबाजार से विजय जुलूस निकाला जो अपर मार्केट, संकल्प मार्केट, स्टेट बैंक बाजार, मस्जिद मार्केट, लुवर बाजार, रामलीला मैदान होते हुए राणीबगड़ तक गया। इस दौरान भाजपाईयों ने जमकर नारेबाजी की
निकाले गए विजय जुलूस में भाजपाइयों ने मिठाई बांटते हुए ढोल, नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए जमकर अबीर.गुलाल उड़ाते हुए खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी देवा, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, डॉ हरपाल सिंह नेगी, गिरीश चमोला, कुंदन परिहार, राकेश भारद्वाज, नैन सिंह खत्री, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, प्रधुमन शाह, जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद थे।
थराली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक भूपाल राम टम्टा ने अपनी ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं और पार्टी संगठन को धन्यवाद देते हुए कहा कि थराली विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वें हर संभव प्रयास करेंगे। राज्य के भावी मुख्यमंत्री के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा की पार्टी हाईकमान जों भी तय करेगी सभी को उसे स्वीकार्य होगा।