थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नगर पंचायत थराली के कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने नगर क्षेत्र को प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ा कर उनके संकल्प को साकार करने की बात कही।
नगर पंचायत के कार्यालय में अध्यक्ष दीपा भारती की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मिशनों देश को स्वच्छ बनाए रखना एक बड़े मिशनों में सुमार हैं।
इसके तहत सभी को मिलजुल कर अपने थराली नगर क्षेत्र को स्वच्छ बना इस पीएम के संकल्प को मजबूत बनाने का प्रयास करने की अपील की इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल, बसंती देवी, सीमा देवी, पार्षद नंदू बहुगुणा, प्रकाश चंदोला, केशर सिंह, रजनी उनियाल, रॉबिन, राजेन्द्र, सुरेन्द्र विनोद, महेश बसंत, वीरेंद्र आदि मौजूद थे।












