हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
लड़ाई झगडे के आरोप में थराली थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उक्त प्रकरण में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भ्रमण पोस्ट लिखने पर एक युवक द्वारा पुलिस को माफीनाम लिख कर देने पर उसे छोड़ दिया है।
थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि 23 फरवरी को चौकी क्षेत्र नारायणबगड़ में रात्रि तीन युवकों के द्वारा जमकर हंगामा काटते हुए जमकर अभद्र भाषाओं का नारायणबगड़ बाजार में किया गया।जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची और तीन युवकों को समझा बुझाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। किंतु 24 फरवरी को तीनों के द्वारा पुनः हुड़दंग किया गया।जिस पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने नारायणबगड़ के ग्राम टैटुडा आशु नेगी,सूरज सिंह एवं राकेश सिंह हाल सेल्समैन अंग्रेजी शराब की दुकान नारायणबगड़ पर थाना में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि इस मामले में पुलिस कार्यवाही के दौरान जयवीर कंडारी हाल निवासी नारायणबगड़ के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिस कार्यवाही से संबंन्धित भ्रामक जानकारी पोस्ट की गयी। भ्रामक सूचना फैलाने पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए कंडारी को नोटिस जारी किया गया। जिस पर जयवीर कंडारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलती से गलत पोस्ट करने का गुनाह कबूल करते हुए लिखित माफीनामा देने के साथ ही पोस्ट को स्वयं हटाया तथा भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही जिस पर उसे छोड़ दिया गया हैं।