रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। थराली -सूना -देवलगवाड़ मोटर सड़क के किमी दो में क्षतिग्रस्त मोटर सड़क होने के कारण थराली,सूना, देवलग्वाण आदि गांवों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
नागरिकों ने लोनिवि थराली से तत्काल क्षतिग्रस्त स्थल को पैदल एवं मवेशियों के आवागमन के लिए खोलें जाने की मांग की हैं। थराली के भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा ने बताया कि गत दिनों हुई भारी अतिवृष्टि के कारण थराली-सूना मोटर सड़क किमी 2 में पावर हाउस से आगे भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। जिस कारण लोगों को आने-जाने के साथ ही मवेशियों को लाने, लेजाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने लोनिवि थराली को सड़क को पैदल आवागमन के लिए खोलें जाने की मांग की हैं।