रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट
थराली। विकासखंड नारायणबगड़ के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सणकोट का 71 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सणकोट में आयोजित 71 वां स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने बतौर मुख्य दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की स्थापना के 71 वर्ष पूरा होने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि इस विद्यालय में अध्ययन करने के बलबूते हजारों लोग ने अपनी जीवन के बेहतरीन मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के विकास के लिए उनसे जितना हों सकता है वें करेंगे।इस मौके जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने विद्यालय के समारोह में शिरकत करने हुए विधायक के 71 वर्ष में प्रवेश करने क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस विद्यालय की व्यवस्थाओं के सुधार में वें हरसंभव सहायता देने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर
सणकोट की प्रधान अंशी देवी,क्षेपंस सरस्वती देवी ने विधायक के सम्मुख गांव एवं विद्यालय की समस्यायों को सामने रखा, जिस पर विधायक ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।इस मौके खण्ड शिक्षा अधिकारी टोलिया , भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष परमानन्द सोशल मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह,पृथ्वी सिंह,महिला मंगल अध्यक्ष कविता देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर विद्यालय की छात्रा, छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।