हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विधानसभा क्षेत्र थराली की 55 करोड़ 91 लाख रूपयों से तीन मोटर सड़कों की कायाकल्प होगी, जिससे लाखों स्थानीय लोगों के साथ ही 2026 में आयोजित होने वाली श्री नंदादेवी राजजात यात्रा के श्रद्धालुओं को भी भारी लाभ मिलेगा।
पिछले दिनों राज्य सरकार ने जिला चमोली के अंतर्गत थराली विधानसभा के विकास खंड नन्दानगर के तहत नन्दप्रयाग-घाट-सुतोल-कनोल मोटर सड़क के किलोमीटर 20 से 40 तक सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के लिए 12 करोड़ 90 लाख, श्री नन्दा देवी राजजात यात्रा के अंतर्गत राजमार्ग संख्या 90 थराली-देवाल-वाण मोटर सड़क के हॉट मिक्स सतह सुधार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 28 करोड़ 94 लाख एवं कुमाऊं से गढ़वाल को जोड़ने वाली व कुमाऊं से चलने वाली श्री नंदादेवी राजजात का प्रमुख मार्ग राजमार्ग संख्या 91 ग्वालदम-नन्दकेशरी मोटर मार्ग का डीवीएम,बीसी द्वारा डामरीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य के लिए 15 करोड़ 7 लाख की वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी हैं।
——-
थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 437/2025 के तहत पिछले दिनों शासन ने तीनों सड़कों के लिए स्वीकृतियां जारी की हैं। विधायक ने इसके लिए केंद्र सरकार,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
——–
श्री नंदादेवी राजजात यात्रा 2026 का एक बड़ा हिस्सा इन तीनों मोटर सड़कों से होकर गुजरेगी जिससे इस यात्रा में शामिल होने वाले नंदा भक्तों के साथ ही पिंडर घाटी के अंतर्गत नारायणबगड़, थराली, देवाल के अलावा नंदानगर विकास खंडों के लाखों लोगों को बेहतरीन यातायात सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा।
—–
सड़कों के सुदृढ़ीकरण के धनराशि जारी होने के बाद अब माना जा रहा है कि 2026 में आयोजित होने वाली श्री नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियों में तेजी आएगी इस स्विकृत के बाद माना जा रहा है कि अन्य विभागों को भी नंदादेवी राजजात के तहत जल्दी ही नवनिर्माण एवं पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृतियां जारी होगी, थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने सभी विभागों से अपील करते हुए कहा कि विभाग इसके लिए तैयार रहें, कहा कि कार्यों में किसी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जा सकती हैं।