फोटो-पांडुकेश्वर वैरियर मे बदरीनाथ जाने का प्रयास करते पूर्व मंत्री भंण्डारी व स्थानीय लोग।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
स्थानीय लोगो को बदरीनाथ जाने से रोकने के खिलाफ पूर्व मंत्री राजेन्द्र भण्डारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पांडुकेश्वर वैरियर पर जर्बदस्त विरोध प्रदर्शन किया, सरकार का पुतला दहन किया, पुलिस से भी हुई धक्का-मुक्की।
बदरीनाथ यात्रा शुरू नही होने से गुस्साए स्थानीय लोगो ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंण्डारी के नेतृत्व मे बदरीनाथ कूच करने का प्रयास किया, जिसे भारी पुलिस फोर्स ने वैरियर लगाकर को रोक दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री व स्थानीय लोगो की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। स्थानीय लेागो को कहना है कि बदरीनाथ के विधायक ने 19अगस्त से यात्रा शुरू करने का आश्वासन पांडुकेश्वर मे दिया था, लेकिन इसके वावजूद भी यात्रा शुरू नही हो पा रही है।
इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होने भी बदरीनाथ जाने के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे जानबूझ कर नही दी गई, वे बदरीनाथ इन दिनो रह रहे लोगो के दुख दर्द बांटने व देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ किए जा रहे आन्देालन का समर्थन करने बदरीनाथ जा रहे थे,, लेकिन उन्है धाम मे जाने से रोका जा रहा है जो कदापि उचित नही है। इस दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी व थानाध्यक्ष आरएस खोलिया लोगो को सरकार की गाइड लाइन व न्यायालय के निर्णय का हवाला देकर समझाने का प्रयास करते रहे।
इस दौरान स्थानीय लोगो व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पांडुकेश्वर मे जमकर नारेबाजी की व सरकार का पुतला दहन किया।
पांडुकेश्वर मे विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों मे पांडुकेश्वर की प्रधान बबीता पंवार, ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवंार, ब्लाक अध्यक्ष हरीश भंडारी, विक्रम भुज्वाण, आचार्य नरेशानन्द नौटियाल, रजनीश मेहत्ता, गौरव चैधरी, जसबीर मेहत्ता, जगदीश पंवार, महेन्द्र चैहान,सरिता देवी, मनोरमा मेहत्ता, सरला देवी, आशीष पंवार, बृजेश रावत व मुकेश चैहान ,महेन्द्र नंबूरी, हरेन्द्र राणा, कमल रतूडी, लक्ष्मी लाल, धर्मेन्द्र पवांर, शंकर राणा, नरेन्द्र रावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।












