देहरादून। सूटिंग के दौरान राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने मराठी फिल्म यूनिट से बात की कि उत्तराखण्ड में शूटिंग अनुभव बताएं, तो टेक्निकल स्टाफ से लेकर कलाकारों ने प्रदेश के लोगों को सराहा कि उत्तराखण्ड की जनता बहुत सहयोगी है और यहां की लोकेशन बहुत बेहतरीन है। सह निदेशक ने कहा कि यह मेरी तीसरी सूटिंग है और तीनों सफल अनुभव रहे।
प्रदीप कुकरेती ने मराठी फिल्म के टेक खत्म होने के पश्चात राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित और थियेटर से लेकर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनाने वाले वरिष्ठ कलाकार नाना पाटेकर से कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने पृथक उत्तराखण्ड आंदोलन में बहुत सहयोग किया था और आज भी यहां के लोगों के साथ बेहतरीन अनुभव है। प्रदीप कुकरेती ने नाना से साथ फोटो खींचने के लिए कहा कि एक पहाड़ी और एक मराठी मानुष की याद हेतु फोटो खिंचवाने हेतु कहा, जिसे उन्होंने कहा मराठी मानुष क्या हम सब एक ही मनुष्य हैं और फोटो खिंचवाने के लिए तैयार हो गए।