फोटो- आतंक का पर्याय भालू ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भरी दुपहरी मंे घनी आबादी मे घुसा भालू। लोग दहशत में। वन विभाग नहीं कर सका टैªन्कलाइज।
सोमवार को सुबह करीब साढे़ दस बजे के आस-पास भालू नगर के ज्योति विद्यालय के समीम पहंुच गया। स्कूली बच्चांे ने भालू देखकर विद्यालय प्रबन्धन कोे जानकारी दी और तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। इस बीच भालू ज्योति विद्यालय के पास ही झाडियों में जा छुपा। वन विभाग द्वारा झाडियों मंे पटाखे जलाकर फेंके गए, लेकिन भालू वहॉ से भागकर कुछ ही दूरी पर उद्यान विभाग की आवासीय कालोनी के नीचे झााडियांे मंे जा छिपा।
वन विभाग के कर्मी मय ट्रैन्कलाइज करने वाली टीम के साथ मौके पर डटे रहे, लेकिन भालू झाडियांे से बाहर नहीं निकला। भरी दुपहरी भालू के शहर मंे ही विचरण करने को लेकर लोगांे मंे भारी दहशत हो गई है। और लोगों को घरों से निकलना दूभर हो गया है। विभाग विगत कई दिनांे से भालू को पकडने के मशक्क्त कर रहा है। लेकिन सफलता नही मिल पा रही है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भालू नगर जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत ही पॉच लोगांे को घायल कर चुका है। लेकिन अब शहर के अन्दर ही भालू की दस्तक ने लोगो को परेशान करके रख दिया है। हॉलाकि वन विभाग को भालू को मारने की स्वीकृति भी मिल चुकी है, लेकिन भालू की संख्या तो बेतहाशा है,। भालुओ के आतंक से परेशान नगर वासियों को वन विभाग पर ही भरोसा है। विभागीय कर्मी भी दिन रात गश्त कर रहे है, लेकिन अब तक ट्रैन्कलाइज भी नही हो सके।