रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
हम आपको एक ऐसे ग्राम पंचायत भवन के सुधारीकरण की तस्वीरे दिखा रहे है,जिसे देखकर लगता है कि गाँव मे विकास कार्य प्रगति पर हो रहे है। आप तस्वीरों मे देख सकते है।
जी हॉ जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड़ अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत छिनका मे ऊर्जावान ग्राम प्रधान देवेंद्र सिह नेगी द्वारा पुराने जर्जर भवन का दुबारा से सौन्दरी करण किया गया,साथ ही पंचायत भवन के आंगन मे टाइल्स एंव बारिश से बचने के लिए पूरे आंगन के ऊपर सुन्दर छत भी बना दी,जिससे बारिश,धूप, मे भी ग्रामीण आराम से बैठके कर सके।

वही स्वच्छता का भी विशेष ख्याल रखते हुई,पंचायत भवन के गेट पर चार शौचालय सभी सुविधाओं से युक्त बनाये गये है,जिसमे दो पुरुषो एंव दो महिलाओ के स्तेमाल के लिए तैयार है।
प्रधान छिनका देवेंद्र नेगी का कहना है कि पंचायत भवन की हालत खराब हो चुकी थी,सारा प्लास्टर निकल रहा था,साथ ही छत का पानी अंदर सीलन दे रहा था। भवन के आगे आंगन खुले मे था जिसमे बारिश के दौरान बैठ नही सकते थे,ना ही चारो तरफ सुरक्षा दीवार ना होने से जानवर यहॉ पड़े रहते थे।
प्रधान कहते है कि किसी भी ग्राम पंचायत की पहिचान उसके पंचायत भवन से ही होती है,मैने इसका सौन्दर्यकरण किया है। पूरे आंगन पर टाइल्स लगा दी ओर टीन सेल्टर से आंगन को कवर किया है अब लोग धूप-बारिश मे भी आराम से बैठ सकते है।इस पर बहुत बड़ा बजट भी नही लगा,कार्य को अच्छे से व ईमानदारी से करने की इच्छा शक्ति होनी जरूरी है।
पंचायत भवन के एक कमरे मे ग्रामीणों व बच्चो के लिए ज्ञान बढाने,पढने के लिए पुस्तकालय खोलने की योजना तैयार है,जल्द ही यहाँ पर जर्नल नालेज की किताबे होगी।
वही ग्रामीण भी पंचायत भवन के सुधरीकरण से काफी प्रसन्न दिखे,ग्रामीण कहते है प्रधान मेहनती व ऊर्जावान सोच वाले है उन्हें किसी चीज का लालच नही है,वे गाँव का जमीनी विकास एंव अनुशासन के साथ नाम पहिचान दिलाने के लिए लगे रहते है।

ग्रामीणों मे धीर सिह,यदुबीर सिह,सतीश भट्ट,मदन सिह,रवींद्र सती,चक्रधर पसाद,दिनेश सिह जीतपाल नेगी,हर्षवर्धन जग्गी,कुलदीप जग्गी,नरेंद्र नेगी,मनोज जग्गी,नरेंद्र जग्गी,विजय लाल,अनिल कुमार,विनोद,सुभाष कुमार,ज्योति देवी,रोनिका देवी,कोमल गुसाई,लक्ष्मण सिह,देवेंद्र जग्गी,जगदीश लाल,संतलाल,उदय नेगी,बीरेंद्र जग्गी,विनोद चौहान,राजीव सिह, आदि ने कार्य की सराहना की।












