रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शुक्रवार को नकरौंदा गुरुद्वारे के पास देहरादून की ओर रेलवे ट्रैक के पास में अज्ञात बालक मिला।
सूचना पर चौकी प्रभारी हर्रावाला मय चीता कर्मियों के मौक़े पर पहुँचे तो रेलवे ट्रैक के बग़ल में एक बालक जिसके सिर पर गहरी चोट लगी थी। तत्काल 108 को सूचना देकर अगल बगल पूछताछ की तो पता चला कि बालक का नाम अर्जुन रावत पुत्र मातबर सिंह रावत उम्र 15 वर्ष निवासी लेन नंबर 04, माँ दुर्गा एन्क्लेव नकरौंदा होना पाया गया। अर्जुन सुबह मॉर्निंग वॉक हेतु घर से निकला था।










