कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी। विकासखंड रिखणीखाल तहसील के अन्तर्गत चपड़ेत में एक अन्यत्रित होकर सड़क पर पलटी। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार डी.सी.आर. द्वारा तहसील रिखणीखाल के चपडे़त में पर एक बस पलट गयी, जिसमें कि लगभग 22 यात्री सवार थे। आपदा कंट्रोल रुम के द्वारा तहसीलदार रिखणीखाल के साथ ही 108 को भी सूचित कर कोटद्वार, उक्त घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। थाना रिखणीखाल से भी टीम रवाना हुई। यात्री लोग सामान्य घायल एवं सुरक्षित हैं।
DCR द्वारा सायं को अवगत कराया गया है कि एक वाहन रिखणीखाल से कोटद्वार जाते हुए चपड़ेत और पिपलचौर के बीच वाहन अनियंत्रित होकर मार्ग पर ही पलट गया। राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त घटना में 6-7 व्यक्तियों को हल्की चोटें आयी है। DCR द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त वाहन में 22 यात्री सवार थे। जिनमें से 8 महिला व 14 पुरुष थे। जिनमें से हल्के घायल 03 व्यक्ति (2 महिला+1पुरुष) को प्राइवेट वाहन से कोटद्वार भेजा गया है।