रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग की दोनों विधानसभा सीटों पर 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल एंव पुलिस अधीक्षक ने मीडिया कर्मियों से की वार्ता।
आपको बता दे जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में दोनों विधानसभाओं की मतगणना होगी। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि ईवीएम मशीनों की गणना के लिए 14-14 टेबलें प्रति विधानसभा लगाई गई हैं। डाक मतपत्रों की कोड स्कैनिंग के लिए 10-10 टेबलें, डाक मतपत्रों की गणना हेतु 07-07 टेबलों पर गिनती होगी। साथ ही अभी तक पांच हजार बैलेट मतपत्र पहुँच चुके हैं। आज व कल कुछ और वैलेट मतपत्र पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि मतगणना में तैनात कर्मियो का प्रशिक्षण हो चुका है। साथ ही सभी प्रत्याशियों के एजेंटों के पास बना दिये गये हैं। मतगणना स्थल के आसपास किसी को भी आने की परमिशन नहीं होगी। सभी से अपील की है कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अशोभनीय व्यवहार ना करे, शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग दे।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर दी गई है। साथ निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के मध्यनजर लोगों से अपील है कि किसी भी प्रकार से विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी।