रिपोर्ट.-नदीम परवेज पिथौरागढ़
धारचूला के खोतीला गांव में बरसात से 50 परिवार बेघर हो गए थे। प्रशासन ने आठ माह से आपदा प्रभावितों को जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम धारचूला में अस्थायी सेल्टर में रखा हुआ है।
अब आठ परिवारों को लेकर समस्या उठ खड़ी हुई हो, जो बेनाप भूमि पर बसे हुए थे। नियमों के अनुसार बेनाप भूमि में बने मकानों को प्रशासन मुआवजा नहीं देता है। आज बेनाप भूमि के प्रभावित सयुंक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी से मिले और अन्य प्रभावितों की तरह उनके लिए भी व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें अन्य की तरह विस्थापित नहीं किया गया तो पूर्व प्रमुख नेत्र कुंवर के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ आन्दोलन करेंगे। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया।