रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन खोज.बचाव सहित प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज मणिपुर बसुकेदार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में एनएसएस के 50 छात्र.छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर राजवेंद्र सिंह रावत द्वारा छात्र/छात्राओं को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए साथ ही उन्होंने उपस्थित छात्र/छात्राओं को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया।वहीं प्रशिक्षण में मुंशी चैमवाल ने आपदा प्रबंधन व रेडक्रॉस से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारियां दी।
आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिवार द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर राइका मणिपुर के प्रधानाचार्य महावीर रावत, एनएसएस प्रभारी, शैलेश वशिष्ठ, सोनम नेगी सहित अध्यापक व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।












