रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित भगवान केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम ओर सुव्यवस्थित करने की हर सम्भव कोशिशो पर लगे हैँ. उन्होंने कहाँ कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक सुगम यात्रा हेतु विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा स्थापित की गई हैं।साथ ही यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाए जाने के दृष्टिगत कई नई सुविधाएं स्थापित किए जाने का कार्य गतिमान है। व्यवस्थाओं में कोई कमी न हो तथा किसी प्रकार की समस्या एवं व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की18 मई से 16 जून,2022 तक दो-दो अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिनके द्वारा प्रतिदिन गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्रा मार्ग व धाम में यात्रियों की आरामदायक एवं सुगम यात्रा हेतु विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा स्थापित की गई हैं,जिसमें मुख्य मार्गों का पुनर्निर्माण,स्ट्रीट लाइट, पेयजल,शौचालय,स्वास्थ्य उपचार केंद्र,मार्ग की सफाई व्यवस्था,रेस्टोरेंट,दुकानों में रेट लिस्टों का प्रदर्शन,डंडी-कंडी व घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था,जीएमवीएन एवं निजी स्वामियों द्वारा आवासीय एवं टैंटों की व्यवस्था के अलावा घोड़े-खच्चरों के पानी पीने के लिए चरहियों का निर्माण,उनके स्वास्थ्य उपचार हेतु पशु चिकित्सा केंद्रों की स्थापना आदि व्यवस्थाओं के संबंध में हैं।उक्त व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण एवं निगरानी तथा यात्रियों की समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण हेतु स्थान सोनप्रयाग,गौरीकुंड,भीमबली, लिनचोली,केदारनाथ हैलीपैड़ एवं केदारनाथ मंदिर हेतु सेक्टर/सहायक सेक्टर अधिकारियों के अलावा पर्याप्त मात्रा में वाईएमएफ/डीडीआरएफ/एसडीआरएफ/पीआरडी एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
उन्होंने तैनात किए गए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत उपरोक्त सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रखने एवं उन्हें और बेहतर बनाए रखने हेतु विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यात्रियों की सुविधा को सुचारू रखने तथा उन्हें और बेहतर बनाए जाने हेतु संबंधित विभागों से समन्वय करने,वास्तविक सूचनाओं को उपलब्ध कराने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से यात्रा मार्ग पर दैनिक रूप से भ्रमण करने हेतु अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने तैनात किए गए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस तिथि को जिस अधिकारी को व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु तिथि निर्धारित की गई है वह उस तिथि को गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल यात्रा करेंगे तथा यात्रियों की सुविधाओं हेतु स्थापित व्यवस्थाओं का परीक्षण करेंगे तथा व्यवस्थाओं हेतु उत्तरदायी विभागों एवं संस्थाओं से समन्वय करते हुए सुविधाओं के निराकरण के उपाय करेंगे तथा निर्धारित प्रारूप में सूचना एवं सुझाव यात्रा कंट्रोल रूम एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराएंगे।उन्होंने कहा कि दिनांक 18मई,रणजीत सिंह राणा सहायक निबंधक व धूम सिंह सहायक खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि तथा 19 मई, 2022 को नरेश कुमार मुख्य विकास अधिकारी एवं सुश्री मनविंदर कौर जिला विकास अधिकारी द्वारा यात्रा मार्ग का पैदल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।











