रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विश्व प्रसिद्ध धाम 11वें ज्योत्रिलिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर विधि विधान, रुद्राभिषेक, पूजा अर्चना के बाद 6 महीनों के लिए खोल दिये गये हैं। हालाँकि धाम में ठंड भी काफ़ी रही।
आपको बता दे आज भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट सुबह 06 बजकर 25 मिनट पर रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग, तीर्थ पुरोहितों एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में दर्शन हेतु 6 महीनों के लिए खोल दिये गये हैं। मन्दिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया है। जिला प्रशासन की टीम, मन्दिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस विभाग के लोग व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने में लगे रहे।
वहीं पिछले 2 सालों से कोविड .19 महामारी के चलते चारधाम यात्रा पर भी रोक लगी थी, जिसकी चलते श्रद्धालु यात्रा नहीं कर पाए थे। इस बार यात्रा सुचारु रूप से चलने की उम्मीदो को लेकर यात्रीयों में बड़ा उत्साह देख जा रहा है।
केदारनाथ धाम में कल रात से भक्तो की भीड़ कपाट खुलने का इंतजार कर रही थी सुबह 4 बजे से ही लोग मंदिर प्रांगण में पहुँच गये थे। कपाट खुलने के दौरान 10 हजार से अधिक की मौजूदगी में भोले बाबा के जयकारो से पूरी केदार पूरी गूंज उठी। साथ ही आर्मी के बैण्ड की सुंदर धुन पर भक्तो ने भी जमकर नृत्य किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, बद्री केदार मन्दिर समिति के अधिकारी, तीर्थ पुरोहित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
वाइट … पुष्कर धामीए मुख्यमंत्री
वाइट … श्री निवासी पोस्तीए अध्यक्ष केदार धाम
वाइट … आयुष अग्रवालए एसपीए रुद्रप्रयाग
वाइट . सुमन्त तिवाड़ीए जिला पंचायत उपाध्यक्ष