रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट।
थराली। प्रसिद्ध लाटू सिद्ध पीठ वांण के कपाट खुलने की तिथि नजदीक आते ही तैयारियां तेज होने लगी हैं।इस वर्ष कपाट आगामी 5 मई को बैसाखी पूर्णमासी के दिन आम श्रद्धालुओं के पूजा पाठ एवं दर्शनों के लिए खुलेगे।इस पीठ में भी चारधामों की तरह ही मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी। हालांकि मंदिर के बहारी भाग में वर्षभर ही पूजा अर्चना जारी रहती हैं। वांण गांव के मूल निवासी कृष्णा बिष्ट, मां नंदा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह बिष्ट, सचिव खिलाप सिंह, कोषाध्यक्ष हीरा सिंह बुग्याली, मंदिर के मुख्य पुजारी खीम सिंह बिष्ट ने बताया कि 5 मई लाटूधाम की तिथि तय हुई हैं।कपाट खुलने की तिथि नजदीक आते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके तहत धाम में साफ-सफाई, रंग-रोगन,पीठ स्थित मंदिरों का सजाया जा रहा हैं। इसके अलावा महिला व युवक मंगल दलों के साथ ही क्षेत्र के स्कूल कालेजों के द्वारा कपाटोउद्घाघाटन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। इसके अलावा उस दिन होने वाले सामुहिक भोज के लिए भी तैयारियां की जा रही है। कोरोना काल के बाद तीसरे साल लाटूधाम वांण के कपाट खुलने के दौरान कोई भी बड़े नेता मौजूद नही रह पाएं थें। जिपंस कृष्णा बिष्ट ने बताया कि इस बार कपाट खुलने के मौके पर उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आदि को आमंत्रित किया गया हैं। इधर देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने लोनिवि, सिंचाई,लघु सिंचाई,पर्यटन मंत्री के निजी सचिव सुरेश कुमार के एक पत्र के हवाले से बताया कि 5 मई को लाटूधाम के कपाट खुलने के मौके पर मंत्री सतपाल महाराज वांण पहुंचेंगे।