फोटो- स्टेडियम की मांग को लेकर क्रमिक धरना छठवें दिन भी जारी रहा ।
——————— प्रकाश कपरूवाण ————–
जोशीमठ।
पैनखंण्डा युवा संघर्ष समिति के आवहान पर विगत 29अगस्त को स्टेडियम के लिए प्रस्तावित भूमि को उडउयन विभाग से खेल विभाग को हस्तान्तरित किए जाने की मांग को लेकर संघर्ष करने के निर्णय के क्रम मे शनिवार को छठवें दिन भी जुलूस/प्रदर्शन व क्रमिक धरना जारी रहा। छठवें दिन अपर बाजार डोडौ वार्ड के सभासद अमित सती के नेतृत्व मे समर्थन प्राप्त हुआ। धरने पर बैठेने वालो मे पूर्व सभासद मनोज नौटियाल, राकेश चन्द्र सती, प्रदीप नौटियाल, ईश्वर नौटियाल, हिमांशु, गोली, ममता सिंह, मालती मावडी, मीना डिमरी, ललिता देवी, दिनेश भुज्वांण, सलीम, बिलाल, विक्की चैधरी, मनमोहन विष्ट, दिनेश राणा, विक्रम भुज्वांण, मोहित, रोहित भटट, विजय, वैभव डिमरी, अंिकत भटअ, व विकास डिमरी सहित पैनखंण्डा युवा संधर्ष समिति के पदाधिकारी व नगर के बरिष्ठ नागरिक धरने पर बैठे।












