रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक संगठन डोईवाला के अधीन रानीपोखरी क्षेत्र में एक बीघा जमीन में है, जिसमें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सैनिक मिलन केन्द्र बनवाया था।
संगठन विगत वर्ष 2012 से सीएसडी कैंटीन खोलने के लिए प्रयत्नशील है। भगत सिंह राणा विगत 10 वर्ष से संगठन के अध्यक्ष थे और उन्हीं के हाथों में संगठन की बागडोर थी परन्तु फ़रवरी 2022 में हुए संगठन के चुनाव में आनन्द सिंह राणा नव निर्वाचित अध्यक्ष बनाए गए।
लेकिन पूर्व अध्य्क्ष भगत सिंह राणा अपनी हार स्वीकार करने को राजी नहीं हैं और नव निर्वाचित अध्यक्ष आनन्द सिंह राणा किंम कर्तव्य विमुख हो गये। जिसका खामियाजा संगठन को भुगतना पड़ रहा है।
बता दें कि संगठन ने सीएसडी कैंटीन के लिए 70 वाई 25 फीट का मुख्य हाल एवं 02 स्टोर रूम का निर्माण स्वयं के अनुदान से निर्मित करवाया है, जिसमें शटर भी लग चुके हैं एवं इसके बाहर प्रशासन के सहयोग से टिन शैड भी निर्मित करवाया गया है।
योगेश पुंडीर ने कहा कि सालों के इंतज़ार एवं सदस्यों की कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद संगठन सफलता की सीडी चढ़ने लगा ही था, परंतु अब सीएसडी कैंटीन रानीपोखरी का भविष्य इन दोनों शख्सों के अधर में लटका हुआ है।









