फोटो-जोशीमठ मे पत्रकारोे से वार्ता करते पूर्व मंत्री भंण्डारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंण्डारी ने कहा कि जोशीमठ ब्लाक मे जितनी भी सडको का निर्माण हो रहा है, उनका शासनादेश पूर्व वर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे ही हुई है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार से जनता त्रस्त है, स्थानीय लोगो को तक बदरीनाथ तक नही जाने दिया जा रहा है।
सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ के कई गाॅवो व नगर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करतेह हुए पूर्व मंत्री भंडारी ने कहा कि जोशीमठ ब्लाक मे निर्माणाधीन सडको का शासनादेश उनके कार्यकाल मे ही हुआ है, लेकिन क्योंकि राज्य मे कांगे्रस की सरकार थी , केन्द्र सरकार ने जानबूझ कर इन सडको की पयार्ववरणीय स्वीकृति नही दी जिसके कारण सडको का काम शुरू नही हो पाया।
उन्होने वर्तमान सरकार व क्षेत्रीय विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि वे निर्माणाधीन सडको को नया शासनादेश सार्वजनिक करे। पूर्व मंत्री ने देवस्थानम बोर्ड का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की इस सरकार ने देवालयों के साथ जनमानस भी बुरी तरह त्रस्त है। उनका कहना था कि न्यायायल से बडा कोई नही है, और वे भी न्यायालय का सम्मान करते है, लेकिन जब चारधामों को खोलने का मामला न्यायालय मे विचाराधीन था तो क्षेत्रीय विघायक ने किस आधार पर 19अगस्त से यात्रा शुरू करने की घोषणा कर डालीं। जबकि न्यायालय मे अब अगली सुनवाई 28अगस्त को होनी है।
रैणी-तपोवन की आपदा मे मुवावजे मे भी भेदभाव का आरोप लगाते हुए श्री भंण्डारी ने कहा कि आपदा मे भी भाजपा के लोग राजनीति करने से बाज नही आए, जनता सब देख रही है, और समय आने पर इसका जबाब देने को तैयार बैठी है। उनका कहना था झूठ और फरेब की राजनीति अब नही चलने वाली। महॅगाई चरम पर है, घर-गृहस्थी चलाना लोगो के लिए दूभर हो गया है, चारधाम यात्रा बन्द होने से लेाग भूखमरी के कगार पर पंहुच गए है, लेकिन सरकार चारधामों मे ब्यवस्थाएं दुरस्त कर न्यायालय को संतुष्ट करने मे विफल रही है। कहा कि देवस्थानम बोर्ड बनाकर सरकार ने पौराणिक परपंराओ व मान्यताओ पर कुठाराघात करने का जो काम किया है, देवभूमि की जनता भाजपा को कभी माफ नही करेगी।
पूर्व मंत्री श्री भण्डारी ने भारत-चीन सीमा की सडक स्थान तमक मे पिछले दस दिनो से बन्द है, और 1962 के बाद जबसे सडक का निर्माण हुआ तब से पहली बार सामरिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण इस मार्ग का बन्द होना कतई उचित नही है, सुराईथोटा से आगे नीती तक के दर्जनो गाॅवो का संपर्क कट चुका है। और सरकार अभी तक हेली सेवा शुरू नही कर पाई।
पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंण्डारी, क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार, नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवांर, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष देवश्वरी साह,,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, कमल रतूडी, राकेश रंजन विलंगवाल, महेन्द्र नंबूरी,मीना डिमरी,विक्रम भुज्वांण, सुषमा रतूडी आदि मौजूद रहे।












