देहरादून, 11 फरवरी। आज सांय दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के सभागार में द पेंटागन वॉर्स फिल्म का प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि द पेंटागन वॉर्स 1998 की एचबीओ कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन रिचर्ड बेंजामिन ने किया है । द पेंटागन वॉर्स रिफॉर्मर्स चैलेंज द ओल्ड गार्ड पर आधारित है जो सेवानिवृत्त संयुक्त राज्य वायु सेना कर्नल जेम्स जी. बर्टन द्वारा ब्रैडली फाइटिंग व्हीकल के विकास के बारे में लिखी गई पुस्तक है।
मूल भाषा अंग्रेज़ी की इस फिल्म की अवधि एक सौ तीन मिनट है। इसकी पटकथा जेमी मालनोवस्की ने लिखी है। संगीत जोसेफ विटारेली का है। फिल्म में मुख्य अभिनय केल्सी ग्रामर, कैरी एल्वेस, ओलंपिया दुकाकिस व रिचर्ड बेंजामिन ने किया है। केन्द्र के सभागार में इस फिल्म का प्रदर्शन निकोलस हॉफलैण्ड ने किया।
इस अवसर पर दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी, कर्नल वी के दुग्गल, बिजू नेगी, विजय कुमार भट्ट, डॉ. लालता प्रसाद,योगेंद्र सिंह नेगी,सुन्दर सिंह बिष्ट, कुल भूषण नैथानी मेघा विल्सन, आलोक सरीन सहित फ़िल्म प्रेमी, लेखक व युवा पाठक उपस्थित थे।