जोशीमठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोशीमठ द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सभागार में स्वाधीनता संग्राम सेनानियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया , समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को आमंत्रित कर उनके आंगन की मिट्टी को एक कलश में संग्रहित किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित स्वाधीनता संग्राम सेनानी सम्मान में सैनिकों के आंगन की मिट्टी के कलशों को प्रस्तावित सैनिक स्मारक निर्माण में प्रयोग के लिए संघ योजना से संघ के मुख्यालय को भेज दी जायेगी।
स्वाधीनता सेनानी सम्मान कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय उमराव सिंह फर्स्वाण के सुपुत्र बलवंत सिंह फर्स्वाण ग्राम करछी, स्वतंत्रता सेनानी कुवँर सिंह पंवार के सुपत्र सूबेदार दरवान सिंह पंवार एवं बेटी गोदावरी देवी ग्राम सलूड़, स्वतन्त्राता सेनानी स्वर्गीय बहादुर सिंह पंवार के सुपौत्र सबल सिंह पंवार ग्राम मोल्टा एवं स्वतंत्रता सेनानी पुरषोत्तम बगवाड़ी के सुपुत्र सेवानिवृत्त कोषाधिकारी बद्रीप्रसाद बगवाड़ी आदि को माल्यार्पण और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सूबेदार दरवान सिंह पंवार ने क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के विस्तृत परिचय एवं उनके त्याग बलिदान पर विस्तृत चर्चा की।
सम्मान समारोह में चमोली विभाग के विभाग प्रचार प्रमुख एवं सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला ने ‘इतिहास संकलन एवं विमर्श’ विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे आस-पास बहुत सारे ऐसे महान व्यक्तित्व हुए है जिन्हें किन्हीं कारणों से न तो ख्याति प्राप्त हुई और नहीं वे इतिहास में दर्ज हो सके, किंतु समाज व राष्ट्र निर्माण में उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछवार कर अमूल्य योगदान दिया, संघ का ऐसा प्रयास है कि उन्हें समाज में समुचित परिचय, सम्मान व स्थान प्राप्त हो ताकि समाज व हमारी नई पीढ़ी के लिए उनके त्याग व बलिदान से प्रेरणा मिलती रहे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोशीमठ के नगर संघचालक दाताराम मिश्रा, नगर कार्यवाह द्रवेश्वर प्रसाद थपलियाल, नगर बौद्धिक प्रमुख बद्री सिंह नेगी, नगर व्यवस्था प्रमुख दाताराम बड़थ्वाल, नगर शारीरिक प्रमुख शारदा प्रसाद तिवाड़ी, नगर प्रचार प्रमुख कैलास भट्ट एवं नगरपालिका परिषद के सेवानिवृत्त अधिशासी अधिकारी भगवती प्रसाद कपरुवान, भारत भंडारी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन विश्वहिंदू परिषद चमोली विभाग के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली ने किया।