कमल बिष्ट।
पौड़ी। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गौ बंशीय तथा महिष बंशीय पशुओं को खुरपका मुंहपका रोग से निजात पाने हेतु जनपद में आगामी 25 जून 2022 से 24 जुलाई 2022 तक खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण चलाया जा रहा है। यह टीका पशुओं में निःशुल्क लगाया जाएगा। जनपद में लभभग 2 लाख पशुओं में खुरपका मुहपका रोग का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जनपद के सभी 15 विकास खण्डों में एक एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जो प्रतिदिन पशुओं में की गई टीकाकरण की रिपोर्ट अपने विकास खंड के पशु चिकित्सालय से एकत्र कर जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित करेंगे।
खुरपका मुहपका बीमारी का टीका सभी पशु चिकित्सालयो में उपलब्ध करा दिया गया है। इस बीमारी में मृत्यु दर तो कम है परन्तु आर्थिक हानि बहुत ज्यादा होती है। पशु पालकों से अनुरोध है कि वे अपने पशुओ में टीकाकरण अभियान में पशु पालन विभाग का सहयोग दे।यह टीका 4 माह से अधिक उम्र के सभी पशुओं में लगाया जा सकता है। कुछ पशु पालकों का यह मानना है कि टीका लगाने से पशु को बुखार आ जाता हैए इस प्रकार के लक्षण कुछ पशुओं में देखने को मिलता है जो कि शरीर में एंटीबॉडी बनने के कारण होता है जो कि एक अच्छा लक्षण है।