सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में बनाये गये बैरियरों का पुलिस अधीक्षक, आयुष अग्रवाल ने जमीनी जायजा लिया।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन.2022 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जनपद स्तर पर गठित स्थैटिक निगरानी टीमों का व्यवस्थापन किया गया है।
जनपद के कुल 11 स्थानों/बैरियरों पर स्थैटिक टीमों को व्यवस्थित किया गया है।

यह टीमें मुख्य एवं सड़क मार्ग पर चैक पोस्ट लगाकर वाहनों एवं व्यक्तियों की तलाशी का कार्य कर रही हैं।
इस प्रकार से स्थापित किये गये बैरियरों खांकरा एवं नगरासू बैरियर का आज दिनांक 15 जनवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा निरीक्षण किया गया।
वहां पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों जो कि स्थानीय जिला प्रशासन के स्तर से नामित कर नियुक्त किये गये हैं तथा सम्बन्धित सहायक अधिकारीध्पुलिस कार्मिकों से वार्ता कर उनके द्वारा की जा रही कार्यवाहियों का जायजा लिया गया।
उपस्थित सभी कार्मिकों को निर्देश दिये गये कि आपके द्वारा की जा रही चैकिंग प्रभावी होनी चाहिए तथा चैकिंग अवधि में संयत एवं मृदु व्यवहार रखें।
अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी एवं दृढ़ता से करें। साथ ही कोविड के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सिरोबगड़ बैरियर पर संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्वास्थ विभाग के कार्मिकों से आवश्यक जानकारी ली गयी।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षकएकोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, सम्बन्धित बैरियरों के प्रभारी अधिकारी तथा सहायक कार्मिक उपस्थित रहे।












