रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे स्थित विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले जिला प्रशासन द्वारा पैदल मार्ग पर जमी बर्फ को हटाने ओर धाम तक रास्ते को आवागमन हेतु खोलने मे लगी टीमे कड़ी मेहनत के साथ कार्य करते हुए आज केदारनाथ धाम पहुंच गई।

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार द्वारा बताया गया कि श्री केदारनाथ धाम तक मार्ग से बर्फ हटाने में लगी टीमों द्वारा एक मीटर की चौड़ाई तक रास्ते से बर्फ हटा कर खच्चर यातायात हेतु मार्ग खोल दिया है।साथ ही मार्ग को 2 से 3 मीटर खोलने का कार्य अभी गतिमान है अगर मौसम ने साथ दिया तो, अगले 15 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।













