कमल बिष्ट
रिखणीखाल। विकास खण्ड रिखणीखाल अदनाला रेंज के ग्राम बराई सुबह 9 बजे गांव के ही नजदीक पालतू पशुओं के लिए चारा पत्ती लेने गई एक महिला श्रीमती छुली देवी भारद्वाज धर्मपत्नी स्व. भरोषानन्द भारद्वाज को गुलदार ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। स्थानीय कुछ लोगों ने आशंका जताई कि वह कि वह किसी बड़ी प्रजाति का बाघ ही रहा होगा। श्रीमती छुली देवी भारद्वाज परिवार मूल रूप से ग्राम खुबाणी का है और पिछले कुछ सालों से ग्राम बराई में निवास कर रहे हैं।
श्रीमती छुली देवी भारद्वाज का मायिका बराई गांव के बगल ग्राम ल्वींठा में ध्यानी परिवार में है। वन क्षेत्राधिकारी पोखड़ा व वन क्षेत्राधिकारी अदनाला रेंज ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि घायल को उपचार हेतु कोटद्वार बेस हाॅस्पिटल भेज दिया गया है, वन विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना का मौका निरीक्षण कर चुके हैं। बराई ग्राम की गुलदार के हमले में घायल महिला श्रीमती सुमित्रा देवी का हाल जानते हुए विधायक लैंसडौन महंत दिलीप रावत, मण्डी परिषद अध्यक्ष सुमन कोटला, प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ टाइगर रिजर्व, वन क्षेत्राधिकारी अदनाला रेंज नवीन जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।