फोटो- मास्टर प्लान के खिलाफ सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
चारधाम तीर्थपुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांन्त कोटियाल ने यहाॅ एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा है कि बदरीनाथ के तीर्थपुरोहितों व हकहकूकधारी समाज को विश्वास मे लिए विना धाम मे मास्टर प्लान को मूर्तरूप दे दिया गया, जिसका पुरजोर विरोध किया जाऐगा। ज्ञापन मे कहा गया है सराकर तानाशाही रवैया छोडकर चारधाम यात्रा को शुरू कराने की पहल करे , और चारधामो से जुडे लोगो को धामों मे आवागमन की सुविधा मुहैया कराए।
श्री कोटियाल ने कहा कि पंचण्ड बहुमत की सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन कर और अब चारधाम यात्रा ही ठप्प कराने से यात्रा पर निर्भर हजारों परिवारों के सामने भूखमरी की स्थिति आ गई है, देवप्रयाग के तीर्थपुरोहितों को भी बदरीनाथ नही जाने दिया जा रहा है।
ज्ञापन मे बदरीनाथ यात्रा शुरू होने तक प्रस्तावित मास्टर प्लान पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही को स्थगित करते हुए मास्टर प्लान लागू करने से पूर्व तीर्थपुरोहितों व हकहककूकधारी समाज को विश्वास मे लिए जाने की मांग की गई है।












