रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि अब उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं रहा। पहले तो चोर रात के समय चोरी किया करते थे, मगर अब तो दिनदहाड़े चोरी पर उतर आए। क्या चोरों से पुलिस का डर खत्म हो गया? बता दे डोईवाला चौक पर खड़ी एक गाड़ी से दिनदहाड़े चोरों ने नगदी व लैपटॉप चुरा लिया।
वाहन के मालिक रिकी गुप्ता ने बताया कि वह मार्केटिंग का काम करते हैं, इसी सिलसिले में डोईवाला आए थे और डोईवाला चौक से महज 10 मीटर की दूरी पर अपनी गाड़ी टाटा इंडिका यूके07 बीजे 4627 पार्क की थी। यू तो डोईवाला चौक पर हमेशा पुलिस बल तैनात रहता है और आज भी बखूबी तैनात था, परंतु पुलिस के सामने से चोरों ने दिन दहाड़े चोरी को अंजाम दिया।
शिकायतकर्ता रिकी गुप्ता का कहना है कि उनकी गाड़ी से एक लैपटॉप व 5000 से अधिक की नदी गायब है जबकि वह गाड़ी को लॉक करके गए थे। उन्होंने डोईवाला कोतवाली में इसकी कंप्लेन भी दर्ज करवाई है। पुलिस जांच में जुटी है और सीसीटीवी कैमरे की सहायता से चोरों को ढूंढने की कोशिश कर रही।
डोईवाला के कोतवाल राजेंद्र रावत का हाल ही में स्थानांतरण हुआ और उनकी जगह नए कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने पदभार संभाला। पदभार संभालते ही इतनी बड़ी घटना हो गई। अब सवाल यह उठता है कि दिनदहाड़े बंद गाड़ी से चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया परंतु पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं पड़ी। यह पुलिस प्रशासन की एक बहुत ही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।











