रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग के रतूडा कुंडा सेंड में 3 दिन से पानी की किल्लत झेल रहे लोग।इसका कारण है मुख्य स्रोत गडोरा गाड़ से आ रही पाइप लाइन चोरी हो गई है।
वही सामाजिक कार्यकर्ती व भाजपा नेत्री सरला खंडूड़ी ने बताया कि विगत तीन दिनों से क्षेत्र मे पानी नही आ रहा है जब पाइप देखने गये तो पता चला कि पाइप से कई पाइप चोरी हो रखे है।जिस कारण बाजार, कुंडा सैड, पल्ली गांव, रतुडा आदि जगहों मैं पानी की भारी किल्लत हो रखी है।
सरला खंडूड़ी ने बताया कि मैंने इसकी जानकारी जल संस्थान के जेई, एक्शन एंव थाने को दी। जल संस्थान के एक्शन द्वारा बताया गया कि हमने चोरी की रिपोर्ट लिखवा दी है।इसे चोरो को सार्वजनिक किया जाना चाहिएएऐसे चोर समाज के दुश्मन है।
वही जनपद के कई क्षेत्रो से पेयजल चोरी की बाते सामने आ रही हैएऐसे मे देखना होगा विभाग चोरो का पता लगाने मे कितनी गम्भीरता दिखाता हैएया फिर मात्र खाना पूर्ति करते हुए फिर पाइप भेजकर चोरो के हौसलो को ओर बढ़ावा दिलाता रहेगा।