उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी समूह ‘ग’ के अंतर्गत टेक्नीशियन संवर्ग के रिक्त 306 पद पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जारी है। इनमें लैब टेक्नीशियन के 104, सीएसएसडी टेक्नीशियन के 63, ओटी टेक्नीशियन के 62, रेडियोग्राफिक्स टेक्नीशियन के 34, डेंटल टेक्नीशियन के 16, आक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के आठ, फिजियोथेरेपिस्ट के छह, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन के पांच, ईसीजी टेक्नीशियन के चार और आडियोमेट्री टेक्नीशियन व रिफ्रेक्शनिस्ट के दो-दो पद हैं। बोर्ड की और से इन पदों के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्दी करें। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिए दो बार आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। ऐसे में भर्ती के लिए दो दिन बचे हैं, इस भर्ती के बारे में पूरी जानकरी आप बोर्ड की वेबसाइट https://ukmssb.org/ पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं।