हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल ।महा शिवरात्रि के पर्व पर 26 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय देवाल कौथिंग की तैयारियां तेज हो गई हैं। तीन दिनों में दिन रात कौथिग में गढ़वाल, कुमाऊं, जौनसार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रहेगी।
देवाल कौथिग सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष लखन रावत ने बताया कि तीन दिवसीय कौथिग की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया कि मंत्रियों, विधायकों सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अन्य अधिकारियों को आमंत्रण दिया जा चुका हैं। इसके अलावा राज्य के प्रसिद्ध लोक गायकों, गायिकाओं, संस्कृति समितियों, स्थानीय महिलाओं मंगल दलों, स्कूल, कालेजों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की सहमति मिल गई हैं। बताया कि इस बार भी कौथिग का मुख्य पांडाल टैक्सी स्टैंड देवाल में ही लगाया जा रहा है, पांडाल को बना भी शुरू कर दिया गया हैं। मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए आयोजन कमेटी के सदस्यों को अलग -अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अध्यक्ष ने बताया कि तीन दिवसीय मेले को शांति पूर्वक निपटने के पुलिस अधीक्षक चमोली से प्रयाप्त पुलिस फोर्स तैनात किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया हैं।