देहरादून। रुद्रपुर में सीपीयू द्वारा एक युवक के साथ की गई दिल दहला देने वाली घटना का मुख्यमंत्री ने सज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस महानिदेश कानून व्यवस्था को निर्देशित किया है कि मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही अमल मंे लाई जाए। मामले में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके एफआईआर दर्ज की गई है।
रुद्रपुर में सीपीयू ने अमानवीय तरीके से एक युवक के माथे में वाहन की चाबी डाल दी थी। जिससे युवक लहुलुहान हो गया था। इससे सीपीयू की कार्यवाही को लेकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है।