चकराता। आज माख्टी दोउ से सिसोई कंकनोई मोटर के बीच में अधूरे मोटर मार्ग एवं पुल की स्वीकृति हेतु खत शैली के तीन गांव की बैठक आहूत की गई, जिसमें मोटर मार्ग और पुल निर्माण न होने के कारण कई किलोमीटर का सफर घूम कर तय करना पड़ता है।
माख्टी से दोउ तक जो पूर्व में मोटर मार्ग का विभाग एवं ठेकेदार द्वारा घटिया गुणवत्ता पूर्वक निमार्ण कार्य किया गया था जिस दोनों समस्याओं के सम्बंध में पूर्व में भी स्थानीय लोगों के कहने पर संगठन ने संबंधित मुख्य अभियंता एवं सचिव को ज्ञापन दिया था, जिसमें निर्माण कार्यों की जांच हेतु सम्बंधित विभाग की टीम भी आई थी।
आज पुनः खत शैली के तीन गांव कांकनोई, दोउ, सिसोई की एक बैठक में तय किया गया कि ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर पुनः आगे सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे। जिसमें ग्रामीणों ने बैठक में तय कर नवक्रांति संगठन से सहयोग का आग्रह किया। जिसमें पूर्व में भी नवक्रांति संगठन ने उक्त समस्या में पैरवी की थी और आज भी नवक्रांति संगठन ने आगे हर प्रकार से सहयोग करने को कहा है ।









